अवंतीपुरा :जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में एक वैगन आर कार जिसका पंजीकरण नंबर जेके 01 जे-8038 है, उसे अवंतीपुरा चौक पर पुलिस कांस्टेबल एसजीसीटी नासर उल्लाह द्वारा करीब तीन बजकर 15 मिनट पर रुकने का संकेत दिया गया. लेकिन चालक ने कांस्टेबल को धक्का मारा और मौके से फरार हो गया. उस वाहन को फिर से पद्मगपोरा पुल के पास रुकने का संकेत दिया गया लेकिन वह नहीं रुका.
उस दौरान नाका पर तैनात सीआरपीएफ की 130वीं बटालियन ने पहले चेतावनी के लिए हवाई फायरिंग की लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. इसके बाद चालक के संदिग्ध समझे जाने पर सीआरपीएफ ने फायरिंग की जिससे वाहन का टायर फट गया. इस दौरान वाहन पर बैठी महिला जिसका नाम जायसी परवेज शेख पुत्री परवेज अहमद शेख (जो उक्त वाहन से यात्रा कर रही थी) निवासी मुरुव पुलवामा के दाहिने हाथ में गोली लगी.