उधमपुर : उधमपुर के निवासी अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ वाले स्लू नाले से गुजर रहे हैं. जहां तीन पंचायतों - डैनवाल्ट, ब्लांध और रांग के पांच हजार से अधिक लोगों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण फुटब्रिज पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद ढह गया.
पिछले सप्ताह क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण रामनगर तहसील की दलवाल्ट पंचायत के भियाला जागीर के वार्ड नंबर 8 में स्थित पुल बह गया. यह पुल स्थानिय लोगों के लिए स्लो नाले को पार करने का एकमात्र साधन था. पुल के बहने के कारण लोग गंभीर संकट में फंस गये हैं. विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए मांग की है. लोगों की मांग है कि या तो नया फुटब्रिज बनाएं या क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत करें. हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें नाला पार करते हुए डर लगता है. ग्रामीणों ने कहा कि वे दशकों से अपने दैनिक आवागमन के संघर्षों को कम करने के लिए एक पुल की मांग कर रहे है. लेकिन प्रशासन उसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.