श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में दो आवासीय घरों को कुर्क कर लिया है. बताया जाता है कि इन घरों में से एक में 2019 में एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक पुलिस उपाधीक्षक और सेना का एक जवान मुठभेड़ में मारे गए थे, जबकि दूसरे घर में 2020 में हिजबुल मुजाहिदीन के तत्कालीन कमांडर रियाज नाइकू को मार दिया गया था.
इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर पुलिस के दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बेघपोरा इलाके में आजाद अहमद तेली के आवासीय घर को कुर्क कर लिया गया. सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के विशेष न्यायाधीश की अदालत के आदेश पर आवासीय घर को कुर्क किया गया. बता दें कि मई 2020 में तेली के घर पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तत्कालीन हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज अहमद नाइकू उर्फ जुबैर उल इस्लाम सहित दो आतंकवादी मारे गए थे. मृत आतंकवादियों में पुलवामा का रहने वाला आदिल अहमद भट भी शामिल था.