दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में दो आतंकी गुर्गे गिरफ्तार - जम्मू कश्मीर के रामबन

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले की पुलिस ने जम्मू के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) साथ मिलकर दो आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति अनंतनाग जिले के सेमथान इलाके के निवासी हैं.

दो आतंकी गुर्गे गिरफ्तार
दो आतंकी गुर्गे गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2021, 8:31 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के रामबन जिले की पुलिस ने जम्मू के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) साथ मिलकर सोमवार को घाटी के दो आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.

प्रारंभिक जांच के दौरान आतंकवादी गुर्गों की पहचान उमर अहमद मलिक, पुत्र अब्दुल अहमद मलिक और सुहैल अहमद मलिक पुत्र मोहम्मद यासीन मलिक के रूप में हुई है.

दोनों अनंतनाग जिले के सेमथान इलाके के निवासी हैं, जो एक आतंकवादी साजिश के तहत काम कर रहे थे और पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद हैंडलर अकीब अल्फा के साथ कश्मीर के बड़गाम से विजयपुर, सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक यात्रा की और ड्रोन की मदद से शस्त्र और गोला बारूद प्राप्त किए.

सूचना आधारित ट्वीट

पढ़ें - रहस्यमय परिस्थितियों में मिला सेना के जवान का शव

उनके पास से दो एके 47, एक पिस्टल, 16 ग्रेनेड, 9 मैग्जीन और 269 जिंदा कारतूस मिले. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details