बजलता (जम्मू): जम्मू में ट्रेन को नजदीक आते देख रेलवे पुल से कथित रूप से बुधवार को कूदने पर 11 साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी एक बहन और भाई घटना में जख्मी हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में हादिया फातिमा नाम की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका 12 वर्षीय भाई मोहिउद्दीन और छह साल की बहन आलिया जख्मी हो गई.
पढ़ें:असम के कार्बी आंगलोंग जिले में भीषण आग से कई घर और दुकानें जलकर खाक