पुलवामा : भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गये आतंकवादी के पास से युद्धक सामान बरामद किया गया है. भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 30 नवंबर-1 दिसंबर की दरमियानी रात को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 'विशिष्ट खुफिया इनपुट' के बाद एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान का केंद्र पुलवामा का अरिहाल गांव के पास था.
इस मुठभेड़ के संदर्भ में जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट किया कि जानकारी मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई. जिसके बाद मुठभेड़ में हथियारों और युद्ध जैसे भंडारों की बरामदगी के साथ एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. सेना के मुताबिक तलाशी अभियान जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.