दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, गोला-बारूद बरामद - आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ किश्तवाड़ जिले के नवापाची में एक तलाशी अभियान चलाया. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जानकारी दी है कि इस तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के एक ठिकाने के बारे में पता चला जहां से गोला-बारूद बरामद किया गया है.

Ammunition recovered in Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर में गोला-बारूद बरामद

By

Published : Dec 4, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 10:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और गोला बारुद तथा विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुदूरवर्ती मारवाह के सरकुंडु-नवपाची इलाके में सेना और पुलिस ने एक संयुक्त तलाश अभियान के दौरान इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया.

उन्होंने बताया कि ठिकाने से दो हथगोले, एक डेटोनेटर, एक सेफ्टी फ्यूज, एके-47 असॉल्ट राइफल की दो मैगजीन के साथ 109 गोलियां, जनरल पर्पज मशीन गन की 56 गोलियां और .303 राइफल की एक मैगजीन के साथ 27 गोलियां बरामद की.

पढ़ें:उत्तराखंड: नेपाल की तरफ से भारतीय मजदूरों पर पथराव, एक जख्मी

प्रवक्ता ने कहा, 'संवेदनशील इलाके से युद्ध जैसे भंडार की इस बरामदगी से खुद को पुन: संगठित करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के कुख्यात इरादों को भारी झटका लगा है. इसने किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों के कुल वर्चस्व को दोहराया है और सेना तथा पुलिस के बीच करीबी समन्वय को भी दिखाया है.' एक अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 4, 2022, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details