श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एक स्कूल शिक्षक को नाबालिग लड़कियों से कथित रूप से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स कश्मीर के श्रीनगर जिले के एक निजी स्कूल में अरबी विषय का शिक्षक है. श्रीनगर पुलिस ने जानकारी दी. श्रीनगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने आरोपी की पहचान उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में गुरेज जिले के निवासी सतार बेग (42) के रूप में की है. वह वर्तमान हैदरपोरा श्रीनगर में रह रहा है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर के रावलपोरा में स्थित एक नामी स्कूल में अरबी विषय के शिक्षक बेग को दो नाबालिग लड़कियों से 'छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न' करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सदर पुलिस स्टेशन श्रीनगर में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. गौरतलब है कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक स्कूल के प्रिंसिपल को छेड़छाड़ के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के एक हफ्ते बाद ये चौंकाने वाली घटना सामने आई है.