दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीके बिरदी ने संभाला IGP कश्मीर का कार्यभार - पूर्व आईजीपी कश्मीर विजय कुमार

विधि कुमार बिरदी जिन्हें कश्मीर का नया पुलिस महानिरीक्षक (IGP) नियुक्त किया गया है उन्होंने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया. वहीं, विजय कुमार को एडीजीपी कानून व्यवस्था बनाया गया है. New DGP of Jammu and Kashmir Police, VK Birdi is new IGP Kashmir, Jammu and kashmir police

VK Birdi Assumes Charge of IGP Kashmir
विधि कुमार बिरदी को आईजीपी कश्मीर का कार्यभार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 1:10 PM IST

श्रीनगर: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विधि कुमार बिरदी ने गुरुवार को कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला. इससे पहले विजय कुमार करीब चार साल तक इस पद पर रहे थे. विजय कुमार को एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) जेके के रूप में स्थानांतरित किया गया. विधि कुमार बिरदी को विजय कुमार के स्थान पर आईजीपी कश्मीर के रूप में तैनात किया गया. विजय कुमार को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद दिसंबर 2019 में आईजीपी कश्मीर के रूप में नियुक्त किया गया था.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग के संबंध में आदेश जारी किए. गृह विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर, विजय कुमार को स्थानांतरित कर एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) जम्मू-कश्मीर के पद पर तैनात किया गया है. विजय कुमार ने बुधवार कार्यभार संभाला.

ये भी पढ़ें

मंगलवार को जारी एक आदेश में विधि कुमार बिरदी को कश्मीर प्रांत का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया गया. उन्होंने आज अपने पद का कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह को बर्खास्त करने के बाद आरआर स्वैन को डीजी (प्रभारी डीजी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आरआर स्वैन कई महीनों से सीआईडी ​​के स्पेशल डीजी के पद पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details