जम्मू-कश्मीर: विशेष जांच इकाई (एसआईयू) अनंतनाग ने जिला अनंतनाग के दो अलग-अलग स्थानों अर्थात बिजबेहरा पुलिस स्टेशन में दर्ज दो अभियुक्तों के आवासीय घरों में छापेमारी की. तलाशी वाघमा बिजबेहरा निवासी शाहबाज अहमद ठोकर पुत्र मुश्ताक अहमद ठोकर और मरहामा हलीमपोरा बिजबेहरा निवासी सुब्जार अहमद गनी पुत्र फारूक अहमद गनी के आवासीय मकानों में की गई.
जम्मू-कश्मीर: एसआईयू की टीम ने अनंतनाग जिले में कई स्थानों पर की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने दो अभियुक्तों के आवासीय घरों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान एसआईयू ने प्रासंगिक जानकारी हासिल की है.
एसआईयू की टीम
पढ़ें:शीतकालीन सत्र 2022 : लोकसभा में नियम 377 के अधीन आने वाले मामलों पर चर्चा जारी
तलाशी के दौरान, एसआईयू अनंतनाग ने प्रासंगिक जानकारी एकत्र की और अपराध करने में इन आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार ये छापेमारी विभिन्न ओवर ग्राउंड वर्कर्स और आतंकवाद के समर्थकों की पहचान करके जिले में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए की जाती है. यूएपीए के सभी मामलों की तार्किक परिणति के लिए भविष्य में भी ये छापेमारी जारी रहेगी.
Last Updated : Dec 14, 2022, 7:18 PM IST