दिल्ली

delhi

जम्मू और कश्मीर: रामबन में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, गोला-बारूद बरामद

By

Published : Oct 22, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 10:49 PM IST

जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के 23 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने एक संयुक्त अभियान चलाकर रामबन में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस दौरान गोला और बारूद बरामद किया गया है.

Terrorist hideout busted in Ramban
रामबन में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू : सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का शनिवार को भंडाफोड़ किया तथा वहां से कारतूस और गोलाबारूद बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि रामबन की खारी तहसील के एक सुदूर वन क्षेत्र में हथियार और गोलाबारूद रखे होने की पुख्ता सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के 23 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता चला तथा वहां से कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. उन्होंने बताया कि एके-47 के 310 कारतूस, 9एमएम के 30 कारतूस, 9 एमएम की एक मैगजीन, एके राइफल की छह मैगजीन, एक ग्रेनेड, एक टेप रिकॉर्डर, एंटीना वाला एक हैंडसेट और दो कैसेट बरामद किए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में बनिहाल थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. संयुक्त तलाशी अभियान का नेतृत्व पुलिस दल ने डीएसपी निसार अहमद खोजा, एसडीपीओ बनिहाल और 23 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर मयंक की देखरेख में मोहिता शर्मा, आईपीएस एसएसपी रामबन की देखरेख में अंजाम दिया गया. इससे पहले 13 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के गूल इलाके में एक बैग से तीन संदिग्ध आईईडी और कुछ पुलों के सामरिक नक्शे बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें -जम्मू कश्मीर में एसआईए ने कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की

Last Updated : Oct 22, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details