श्रीनगर : रक्षा बंधन पर अपने भाई-बहनों से दूर, सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बुधवार को भाई-बहन के प्यार का एहसास मिला. स्थानीय स्कूली छात्राओं ने उनके हाथों पर राखी बांधी. इस पूरे आयोजन को स्थानीय नागरिकों की ओर से उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए आभार प्रकट करने के तौर पर भी देखा गया. जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्कूली छात्राओं ने भारतीय सेना के जवानों के हाथों पर राखी बांधी. उनके माथे पर 'तिलक' लगाते हुए उनके लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की गई.
एक स्कूली छात्रा ने एएनआई को बताया कि वे हमारी रक्षा के लिए यहां हैं. इसलिए मुझे लगा कि उनके लिए बहन का कर्तव्य निभाना मेरी जिम्मेदारी है. मुझे विश्वास है कि हमारी राखी, जो हमने उनके हाथों पर बांधी है, वह उनकी रक्षा करेगी.
उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अपने घरों और प्रियजनों से दूर सीमाओं पर तैनात जवान रक्षा बंधन के मौके पर खुद को अकेला महसूस ना करें. हम सब यहां उनकी बहनें ही हैं. लड़कियों ने कहा कि हमने ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ रखें. स्थानीय सरपंच गीता देवी ने बलों के साथ रक्षा बंधन समारोह का आयोजन किया.