दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DG CRPF Visit To Kashmir : सीआरपीएफ महानिदेशक ने किया का कश्मीर दौरा

सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. सुजय लाल थाओसिन ने अपने कश्मीर दौरे के दौरान लीथपुरा और त्राल क्षेत्र में सीआरपीएफ की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने त्राल में शहीद मुकेश लाल मीना बैरक का भी उद्घाटन किया.

DG CRPF Visit To Kashmir
सीआरपीएफ महानिदेशक ने पुलवामा में 180 बटालियन मुख्यालय का दौरा किया.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 2:07 PM IST

पुलवामा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक, डॉ. सुजय लाल थाओसिन ने आरटीसी श्रीनगर (लीथपुरा में) और त्राल, पुलवामा में 180 बटालियन मुख्यालय का दौरा किया. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दौरे का उद्देश्य परिचालन तैयारियों की समीक्षा करना और क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ कर्मियों के मनोबल को बढ़ाना था. डॉ. थाओसिन के साथ एसएच नलिन प्रभात, जम्मू-कश्मीर जोन सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), एसएच ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा, महानिरीक्षक (आईजी), कश्मीर ऑपरेशन सेक्टर सीआरपीएफ, एसएच अजय यादव, आईजी, श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ भी इस दौरे पर थे.

यह दौरा आरटीसी लेथापुरा से शुरू हुआ, जहां डॉ. थाओसिन ने सुविधाओं का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की. उन्होंने प्रशिक्षण और परिचालन तैयारियों में उत्कृष्टता के प्रति सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता की पुष्टि के लिए कर्मियों, अधिकारियों की सराहना की.

ये भी पढ़ें

बाद में वह 180 बटालियन मुख्यालय त्राल पहुंचे जहां सैन्य परंपराओं को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ कर्मियों ने डॉ. थाओसिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. त्राल में एक समारोह के दौरान, डॉ. थाओसिन ने कर्तव्य के दौरान अपने बहुमूल्य जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद मुकेश लाल मीना बैरक का उद्घाटन किया. वहीं, सेनाक सम्मिलन के दौरान उन्होंने सीआरपीएफ अधिकारियों और कर्मियों के समर्पण, साहस और बहादुरी की सराहना की और देश की सुरक्षा के लिए उनकी दृढ़ता की भी सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details