दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के कठुआ में पुलिसकर्मी ने की गर्भवती पत्नी की हत्या - विशेष पुलिस अधिकारी

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) ने मंगलवार को अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी एसपीओ मोहनलाल फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 24, 2022, 8:06 AM IST

कठुआ/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) ने मंगलवार को अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी एसपीओ मोहनलाल फरार है. कुछ नाराज ग्रामीणों ने उसके घर को आग लगा दी. कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्र कोतवाल ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष दलों का गठन किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि घटना बिलावर क्षेत्र के धरलता गांव में हुई. कठुआ जिला पुलिस लाइन में तैनात लाल पिछले तीन दिन से छुट्टी पर था और उसने कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर अपनी पत्नी आशा देवी (32) की बेरहमी से हत्या कर दी.

पढ़ें: वीआईपी की सुरक्षा वापस लेने के मामले में हाई कोर्ट ने कहा रिव्यू करे पंजाब सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्याकांड मामले की जांच के लिए पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (सिट) का गठन कर दिया है. आरोपी के आरोपी के माता पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपीओ मोहन लाल की कठुआ में तैनाती है और दो दिन की छुट्टी लेकर घर गया हुआ था. महिला के परिजनों के अनुसार दोनों के बीच अनबन चल रही थी. जिस वजह से मोहन लाल ने बुधवार सुबह आठ बजे के लगभग आंगन के नजदीक कपड़े धो रही अपनी पत्नी के चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मोहल्ले के लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पढ़ें: जम्मू में लगभग 12 घंटे में पांच बार भूकंप के झटके

उधर, महिला के मायके वालों को जब इसकी जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में लोग धरालता गांव में पहुंच गए जिसके बाद लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों ने स्थिति को काबू में किया. उपजिला अस्पताल बिलावर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. गुस्साए परिजनों ने मृतका के ससुराल के आंगन में ही उसका दाह संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details