त्राल: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में एक ठिकाने को नष्ट करने और लश्कर-ए-तैयबा संगठन के चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा, 'पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ त्राल के हफू नगेनपोरा जंगलों में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. आपत्तिजनक सामग्री व अन्य सामान बरामद कर मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है.'
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नष्ट किया आतंकी ठिकाना बता दें कि दिसंबर 2022 में ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पोस्टर जारी कर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक फ्रंट संगठन, द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के चार वांटेड आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी थी. इनमें से प्रत्येक पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. ये सभी आतंकी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में वांटेड हैं. आतंकवाद से संबंधित मामले में वांटेड चार लोगों में दो पाकिस्तानी नागरिक हैं और ये दोनों आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े हैं.
पढ़ें:UNSC declared Makki as a global terrorist: कौन है अब्दुल रहमान मक्की जिसे UNSC ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया?
वहीं दो अन्य स्थानीय उग्रवादियों का संचालन कर रहे हैं. स्थानीय उग्रवादियों की पहचान कुलगाम जिले के बासित अहमद डार निवासी रेडवानी पायीन के रूप में हुई थी. उसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंटल संगठन टीआरएफ के कट्टर आतंकवादी के रूप में परिभाषित किया गया. वहीं, दूसरा स्थानीय जिसके सिर पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई, उसकी पहचान शेख सज्जाद उर्फ शेख के रूप में हुई. वह श्रीनगर के एचएमटी इलाके का रहना वाला है.