दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir News: पुलवामा में जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के एक सहयोगी को किया गिरफ्तार, 5-6 किग्रा आईईडी बरामद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 5-6 किलोग्राम इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Terrorist associate arrested in Pulwama
पुलवामा में आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2023, 3:41 PM IST

पुलवामा में आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकवादी सहयोगी को 5 किलोग्राम इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी त्रासदी टालने का दावा किया है. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि गिरफ्तार आतंकवादी के सहयोगी के खुलासे के आधार पर 5-6 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है.

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पुलवामा पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान इशफाक अहमद वानी के तौर पर हुई है, जो अरिगाम पुलवामा का रहने वाला है. पुलिस ने इस आतंकवादी सहयोगी को एक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 5-6 किलोग्राम के आसपास आईईडी बरामद किया.

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के सहयोगी इश्फाक अहमद वानी से पूछताछ के आधार पर, सुरक्षा बलों ने पुलवामा-शोपियां मार्ग पर अरगाम में पांच किलोग्राम आईईडी बरामद किया. उन्होंने बताया कि वानी पहले से ही एक अन्य मामले में वांछित था. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए शुक्रवार को शुरू हुआ व्यापक तलाशी अभियान रविवार को भी जारी रहा.

पढ़ें:Jammu Kashmir News : पाक में बैठे हिज़्बुल के एक आंतकवादी को अदालत में पेश होने के लिए 30 दिन की मोहलत दी गयी

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के कंडी इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. 5 मई को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान में कुल पांच सैनिकों की जान चली गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details