जम्मू : जून के आखिर तक 98600 कश्मीरी प्रवासियों को आवास प्रमाणपत्र दिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ब्योरा देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी पंडितों को 90,430 आवास प्रमाणपत्र जारी किए गए जबकि विस्थापित कश्मीरियों के 2340 परिवारों को नए प्रवासी के तौर पर पंजीकृत किया गया. उनमें 8,170 व्यक्तियों को आवास प्रमाणपत्र दिया गया.
अधिकारियों के अनुसार, इसी प्रकार, जम्मू कश्मीर के बाहर रह रहे पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के विस्थापित व्यक्तियों (POK) के 2988 परिवारों का भी पंजीकरण किया गया एवं उन्हें आवास प्रमाणपत्र जारी किया गया.
विस्थापित कश्मीरी पंडितों और पीओजेके के व्यक्तियों केा नागरिकता प्रमाणपत्र जारी करने एवं उनके नए पंजीकरण की प्रक्रिया का निरीक्षण एवं निगरानी कर रहे राहत एवं पुनर्वास आयुक्त टी के भट ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी. किसी भी कश्मीरी पंडित या ऐसे विस्थापित व्यक्ति, जो आजादी से पहले कश्मीर से चले गये थे और उनके पास 1944 के वक्त या उसके बाद जम्मू कश्मीर में अचल संपत्ति होने का कोई भी सबूत है, वह इस केंद्र शासित प्रदेश में आवास/नागरिकता का हकदार है.