दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकवादी आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त की गई - हिजबुल मुजाहिदीन

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की संपत्ति को ध्वस्त किया गया.

JK Administration demolishes property of Hizbul Mujahideen terrorist commander Amir Khan
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की संपत्ति को ध्वस्त किया गया.

By

Published : Dec 31, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 1:47 PM IST

जम्मू कश्मीर :नगर प्रशासन के अधिकारियों ने अनंतनाग के पहलगाम इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया. तोड़-फोड़ शनिवार सुबह शुरू हुई. गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू और कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी जिसमें हमारे जवानों ने भारी हथियारों से लैस चार आतंकियों को मार गिराया. इसके बाद पूरे जम्मू क्षेत्र में, खासकर राजमार्ग पर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

आतंकवादी आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त की गई.

आपको बता दें कि ये चारों आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर कश्मीर जा रहे एक ट्रक में सवार थे जब बुधवार तड़के सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में सबको मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों के पास से सात एके राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था.

Last Updated : Dec 31, 2022, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details