जम्मू कश्मीर :नगर प्रशासन के अधिकारियों ने अनंतनाग के पहलगाम इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया. तोड़-फोड़ शनिवार सुबह शुरू हुई. गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू और कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी जिसमें हमारे जवानों ने भारी हथियारों से लैस चार आतंकियों को मार गिराया. इसके बाद पूरे जम्मू क्षेत्र में, खासकर राजमार्ग पर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकवादी आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त की गई - हिजबुल मुजाहिदीन
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की संपत्ति को ध्वस्त किया गया.
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की संपत्ति को ध्वस्त किया गया.
आपको बता दें कि ये चारों आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर कश्मीर जा रहे एक ट्रक में सवार थे जब बुधवार तड़के सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में सबको मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों के पास से सात एके राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था.
Last Updated : Dec 31, 2022, 1:47 PM IST