जम्मू-कश्मीर: राजौरी में घायल हुए आतंकी तबारक हुसैन (tabarak hussain) की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कोटली के सब्जकोट गांव के निवासी 32 वर्षीय तबारक हुसैन को नौशेरा सेक्टर में गिरफ्तार किया गया था. हुसैन के साथी भारतीय सैनिकों द्वारा ललकारे जाने पर उसे छोड़कर वापस भाग गये थे. आतंकवादी तबारक का सेना के राजौरी अस्पताल में इलाज चल रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई. इससे पहले उसने बताया था कि पाक खुफिया एजेंसी के एक कर्नल ने भारतीय सेना की चौकी पर हमले के लिए 30,000 रुपये दिये थे.
अधिकारियों ने कहा था कि पिछले छह साल में दूसरी बार हुसैन (tabarak hussain) को सीमापार से इस तरफ घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया. वह पाकिस्तानी सेना की एक खुफिया इकाई के लिए भी काम करता था. सेना की 80 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर कपिल राणा ने बताया कि 21 अगस्त को सुबह के समय झानगड़ में तैनात चौकन्ने जवानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दूसरी तरफ से दो से तीन आतंकवादियों की गतिविधि देखी.