श्रीनगर: हर साल की तरह, सर्दियों की शुरुआत के साथ प्रवासी पक्षी जम्मू-कश्मीर की घाटियों में लौट आए हैं. वन्यजीव विभाग के अनुसार अब तक एक लाख से ज्यादा पक्षी घाटी में आ चुके हैं और करीब चार लाख पक्षियों के यहां आने की संभावना है.
हर साल ये पक्षी साइबेरिया, चीन और यूरोपीय देशों से यहां आते हैं. पक्षी हर साल अक्टूबर के अंत में यहां आते हैं और अप्रैल तक घाटी को अपना घर बना कर रखते हैं. प्रवासी पक्षियों के बारे में बात करते हुए, वेटलैंड डिवीजन वाइल्डलाइफ वार्डन इफशान दीवान ने ईटीवी भारत को बताया, 'हमें आने वाले दिनों में और अधिक पक्षियों के आने की उम्मीद है. यहां पहले से ही एक लाख से अधिक पक्षी आ चुके हैं.'