दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टारगेट किलिंग के शिकार बने राहुल भट के परिजनों से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा - कश्मीरी पंडित

कश्मीर में टारगेट किलिंग के विरोध में कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन जारी है. ये सभी सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. विरोध की खबरों के बीच मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों के निशाना बने राहुल भट के परिजनों से मुलाकात की.

Jammu and Kashmir
Jammu and Kashmir

By

Published : May 24, 2022, 10:27 PM IST

Updated : May 24, 2022, 10:37 PM IST

कश्मीर :केंद्र प्रशासित जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मंगलवार शाम आतंकियों के हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राहुल की मौत पर अफसोस जाहिर किया और परिवार वालों को सरकार की तरफ से सहायता देने का आश्वासन दिया.

जम्मू में राहुल भाट की फैमिली से मुलाकात करने के बाद लौटते उपराज्यपाल मनोज सिन्हा.

बता दें कि 12 मई को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा तहसील कार्यालय में लश्कर ए तैयबा आतंकवादियों ने सरकारी कर्मचारी राहुल भट (35) की गोली मारकर हत्या कर दी. राहुल भट कश्मीरी पंडित थे. उन्हें 2010-11 में विशेष रोजगार पैकेज के तहत क्लर्क की नौकरी मिली थी. जब उनकी हत्या हुई तब वह ड्यूटी पर ही थे. आतंकवादियों ने नाम पूछकर उन्हें गोली मारी थी. इस टारगेट किलिंग के बाद कश्मीरी पंडितों में गुस्सा था. इस घटना के बाद से वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कश्मीरी पंडितों ने चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो वे अपने-अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित बान तालाब में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उनके माता-पिता, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को सहायता का आश्वासन दिया. उपराज्यपाल के जाने के बाद राहुल के पिता बिटूजी भट ने बातचीत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एलजी ने परिवार को सभी संभव सहायता देने का भरोसा दिया है. मुझे उम्मीद है कि सरकार हमें जरूरत के हिसाब से मदद जरूर करेगी. राहुल की पत्नी ने कहा कि उन्हें एक बेहतर नौकरी देने और उनकी बेटी की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करने का आश्वासन दिया गया था. बता दें कि आक्रोशित कश्मीरी पंडित मृतक की पत्नी के लिए पर्याप्त मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया बड़गाम के शेखपोरा का दौरा, कश्मीरी पंडितों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

Last Updated : May 24, 2022, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details