जम्मू : जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार को राजभवन में उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एलजी मनोज सिन्हा ने एशियाई पैरा खेलों की स्वर्ण पदक विजेता शीतल देवी और राकेश कुमार की कोच अभिलाषा चौधरी की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किए. उन्होंने शीतल देवी और सकेश कुमार के साथ बातचीत की.
उप राज्यपाल ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रयासों की भी सराहना की जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान कर रहा है. उप राज्यपाल ने कहा कि शीतल देवी और राकेश कुमार के एशियाई पैरा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन ने युवाओं को प्रेरित किया है और पूरे केंद्र शासित प्रदेश को उन पर गर्व है.