दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: जो भी आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र का होगा हिस्सा, उस पर होगी कानूनी कार्रवाई: एलजी मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आंतकवादी गतिविधियों में जो भी लिप्त पाया जाएगा, उसपर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

By

Published : Dec 21, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 7:10 PM IST

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि जो भी आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा पाया जाएगा, उसे कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और ऐसे लोगों का पता लगाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का प्रमुख कर्तव्य था.

एलजी ने एक सवाल कि क्या आतंकवाद या आतंकवाद का समर्थन करने में शामिल पाए जाने पर राजनेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी? का जवाब देते हुए कहा, 'जो भी आतंकी इकोसिस्टम का हिस्सा पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को ट्रैक करना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का प्रमुख कर्तव्य है.' एलजी मनोज सिन्हा जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

पढ़ें:देश में पिछले 3 सालों में बाल विवाह के 2,358 मामले आए सामने: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

उन्होंने कहा कि लगभग सभी प्रवासी कश्मीरी पंडितों को विभिन्न जिला मुख्यालयों पर तैनात किया गया है और कुछ ऐसे भी हो सकते हैं, जिनके मुद्दों का समाधान किया जा रहा है. एलजी ने यह जोड़ते हुए कि ऐसा नहीं था कि कोई घर बैठे और वेतन व अन्य भत्तों का आनंद उठाएगा, उन्होंने कहा कि 'हमारे पास एक नोडल अधिकारी है जो प्रवासी केपी की शिकायतों की निगरानी कर रहा है. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं.'

Last Updated : Dec 21, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details