श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि जो भी आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा पाया जाएगा, उसे कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और ऐसे लोगों का पता लगाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का प्रमुख कर्तव्य था.
एलजी ने एक सवाल कि क्या आतंकवाद या आतंकवाद का समर्थन करने में शामिल पाए जाने पर राजनेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी? का जवाब देते हुए कहा, 'जो भी आतंकी इकोसिस्टम का हिस्सा पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को ट्रैक करना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का प्रमुख कर्तव्य है.' एलजी मनोज सिन्हा जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.