दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amarnath Yatra 2023: तीर्थयात्रियों के रूप में जम्मू बेस कैंप में घुसे दो चोर, गिरफ्तार - Amarnath pilgrim in Jammu

जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर में एक अमरनाथ तीर्थयात्री से 21,000 रुपये चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 10:46 AM IST

जम्मू : अमरनाथ यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके बाद भी कुछ बदमाश तीर्थयात्रियों के रूप में यात्रा में प्रवेश कर के श्रद्धालुओं से पैसे और सामान चुरा लेते हैं. ऐसे ही दो बदमाशों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें भगवती नगर आधार शिविर से गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी राज कुमार और राम जीवन के रूप में हुई है. उनके पास से चोरी की नकदी भी बरामद कर ली गई है.

शातिर चोरों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है. क्योंकि यदि चोर यात्रियों के भेष में शिविर में प्रवेश कर सकते हैं, तो इसका अर्थ है कि कहीं ना कहीं कोई चूक जरूर हो रही है. जानकारी के मुताबिक, 4 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी आनंद शर्मा ने नवाबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आनंद शर्मा ने बताया कि बेस कैंप में उनके 21 हजार रुपये चोरी हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने कैंप में लगे सीसीटीवी की मदद से दो संदिग्धों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि नकदी उन्हीं दोनों ने चुराई है. जांच में यह भी पता चला है कि दोनों अमरनाथ यात्रा पंजीकरण पर्चियां लेकर दाखिल हुए थे. यहां की सबसे खास बात यह है कि यहां बिना कड़ी सुरक्षा और बिना पर्ची के कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता. इसलिए इन लोगों ने सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें

नवाबाबाद थाना प्रभारी का कहना है कि आशंका है कि ये लोग और भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले अमरनाथ यात्रियों को फर्जी टिकट देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. जिसने पैसे लेकर तीन सौ से ज्यादा लोगों को फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड मुहैया कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details