जम्मू : अमरनाथ यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके बाद भी कुछ बदमाश तीर्थयात्रियों के रूप में यात्रा में प्रवेश कर के श्रद्धालुओं से पैसे और सामान चुरा लेते हैं. ऐसे ही दो बदमाशों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें भगवती नगर आधार शिविर से गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी राज कुमार और राम जीवन के रूप में हुई है. उनके पास से चोरी की नकदी भी बरामद कर ली गई है.
शातिर चोरों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है. क्योंकि यदि चोर यात्रियों के भेष में शिविर में प्रवेश कर सकते हैं, तो इसका अर्थ है कि कहीं ना कहीं कोई चूक जरूर हो रही है. जानकारी के मुताबिक, 4 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी आनंद शर्मा ने नवाबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आनंद शर्मा ने बताया कि बेस कैंप में उनके 21 हजार रुपये चोरी हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.