जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बयान औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की मूर्ति अनावरण करने शनिवार को पहुंचे थे. उन्होंने यहां श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर आयोजित की गई थी. इस मौके पर उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते कहा कि श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार को एक नई दिशा दी. उनके बताए हुए रास्ते पर चलने से ही राज्य का कल्याण सम्भव है.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
तेजी से तरक्की कर रहा जम्मू कश्मीर : मनोज सिन्हा ने बताया कि अनुग्रह बाबू की धरती पर श्रीकृष्ण बाबू की प्रतिमा का अनावरण करके उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है. इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारे में भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A को राज्य के हित में रहा. इससे पहले की सरकार में हिम्मत नहीं थी की वहां से धारा 370 और 35A को समाप्त कर दे.
"आज दोनों धाराओं के हट जाने से जम्मू-कश्मीर का काफी विकास हुआ है. राज्य तेजी से तरक्की कर रहा है. साथ ही वहां अब सबकुछ सामान्य है."- मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल, जम्मू कश्मीर
कार्यक्रम का उद्घाटन करते जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल बिहार के विकास में श्रीबाबू का अहम योगदान : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री ने भी किया था. उन्होंने बिहार के विकास के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया था.
लोगों का अभिवादन करते मनोज सिन्हा कार्यक्रम को चिराग ने भी किया संबोधित : इस कार्यक्रम में मनोज सिन्हा के साथ एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, महराजगंज सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर, पूर्व सांसद अरुण कुमार और अन्य गणमान्य समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. मनोज सिन्हा के संबोधन के बाद चिराग पासवान ने भी श्रीकृष्ण बाबू के कार्यों की तारीफ करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.