दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में महिलाओं की क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ी, देखें ये खास रिपोर्ट - जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में पिछले तीन दिनों से अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट का ट्रायल चल रहा है. इसमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से अधिक से अधिक लड़कियां भाग ले रही हैं.

जम्मू कश्मीर  Jammu and Kashmir  Jammu and Kashmir Girls  Jammu and Kashmir Girls interest in cricket  cricketin Jammu Kashmir  Girls interest in cricket  महिलाओं में क्रिकेट की दिलचस्पी  क्रिकेट न्यूज  जम्मू कश्मीर की महिलाएं
क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ी

By

Published : Sep 8, 2021, 5:50 PM IST

जम्मू-कश्मीर:जम्मू जिले के जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में पिछले तीन दिनों से अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट का ट्रायल चल रहा है. इसमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से अधिक से अधिक लड़कियां भाग ले रही हैं.

बता दें, ट्रायल के बाद के ड्रिल मैचों के दौरान अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चुने गए खिलाड़ी अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे और जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेंगे. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ ने ट्रायल्स की देखरेख के लिए एक कोच की नियुक्ति भी की है.

महिलाओं की क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ी

बीसीसीआई ने हाल ही में ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता की देखरेख में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के लिए एक प्रबंधन समिति का गठन किया है. Etv Bharat से बात करते हुए, ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा, हमें नेशनल चैंपियन नाइट के लिए जम्मू-कश्मीर से लड़कियों की टीम तैयार करनी है. इसके लिए हमने खिलाड़ियों को विज्ञापनों के जरिए इन ट्रायल्स में भाग लेने की औपचारिक सूचना दे दी है.

यह भी पढ़ें:भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच होंगे ODI और T-20 Series, शेड्यूल का एलान

उन्होंने कहा, वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में लड़कियां खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. खासकर कश्मीर घाटी में, लड़कियों को अपने माता-पिता का पूरा समर्थन प्राप्त है.

इस मौके पर उन्होंने कहा, दिन-ब-दिन क्रिकेट में महिलाओं की बढ़ती दिलचस्पी से साफ है कि महिलाएं भी अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, उन्हें इस बात पर गर्व है कि वह क्रिकेट के मैदान पर शानदार खेल खेलने में सफल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details