श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुए आतंकवादी हमले में तीन प्रवासी मजदूरों के घायल होने के एक दिन बाद शुक्रवार को डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Former CM of Jammu and Kashmir Ghulam Nabi Azad) ने घटना की निंदा की है.उन्होंने कहा कि शांति के दुश्मन प्रवासी श्रमिकों पर इस तरह के हमले करके अपने नापाक मंसूबों से जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि को नुकसान पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. आजाद ने कहा कि ऐसी घटनाएं तभी रुकेंगी जब केंद्र शासित प्रदेश की पूरी जनता एक सुर में इनकी निंदा करेगी.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, 'घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बहुत दुखद और दर्दनाक है कि प्रवासी श्रमिक, जो इतने वर्षों से अपनी आजीविका कमाने के लिए और न केवल अपनी आजीविका के लिए बल्कि कश्मीर के लोगों की मदद करने जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं, उन्हें इस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है.' उन्होंने कहा कि ये गरीब प्रवासी मजदूर जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो दिहाड़ी मजदूर हैं और अपनी आजीविका के लिए जीवन के हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें निशाना बनाना मानवता और सभी धर्मों के सिद्धांतों के खिलाफ है.