श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. एक्स पर एक पोस्ट में कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन LeT के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित स्वर्गीय संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.
इससे पहले एक्स पर ही पुलिस ने मुठभेड़ शुरू होने की जानकारी दी थी. पोस्ट में कहा गया था कि शोपियां के अलशीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं. आगे की जानकारी दी जाएगी. कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अलशीपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.