श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में यह मुठभेड़ हुईं. जैश के दो आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था. वहीं अन्य 4 मारे गए आतंकी स्थानीय थे.
नौगाम वेरीनाग मुठभेड़ में घायल हुए 19 राष्ट्रीय राइफल्स के लांस नायक सतबीर सिंह शहीद हो गए है. वह पंजाब के तरणतारन का रहने वाले थे.
मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गए. इनमें से एक जवान के शहीद होने की खबर है. अन्य तीन की हालत स्थिर बताई जा रही है. सेना ने मुठभेड़ स्थल से एम4 और चार एके47 राइफल बरामद किया है. यह जानकारी आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के मीरहमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इस दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग और कुलगाम में हुई मुठभेड़ों में प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए. इनमें से चार की पहचान हुई है, जिसमें दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकवादी हैं. अन्य दो आतंकियों की पहचान की जा रही है.