दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Narwal blast case : नरवाल धमाके में परफ्यूम आईईडी का किया गया प्रयोग: डीजीपी दिलबाग सिंह - नरवाल विस्फोट मामले में एक गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में 21 जनवरी को दो विस्फोटों से इलाका दहल उठा था. आज जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस मामले में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.

explosion in Narwa
डीजीपी दिलबाग सिंह

By

Published : Feb 2, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 4:11 PM IST

नरवाल धमाके में परफ्यूम आईईडी का किया गया प्रयोग

जम्मू : जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को जम्मू के नरवाल में 2 IED धमाके हुए थे. इस घटना से जुड़े आरिफ नामक आतंकी को पकड़ा गया है. जो रियासी का रहने वाला है. ये पिछले 3 साल से सीमा पार लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर के साथ जुड़ा था. डीजीपी ने बताया कि फरवरी 2022 में शास्त्री नगर में एक IED धमाका हुआ था. आरिफ ही उस धमाके के पीछे था. कटरा में धमाके के बाद बस में आग लगी थी, आरिफ ने माना है कि वो IED बस में इसी ने लगाई थी. इसके पास से एक IED बरामद भी हुई है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि नरवाल धमाके में पहली बार परफ्यूम आईडी का प्रयोग किया गया था.

पढ़ें: Jammu kashmir twin blasts: दो बम धमाकों से दहला जम्मू कश्मीर का नरवाल, 9 घायल

बता दें कि जिला रेलवे स्टेशन से सटे नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोटों में 9 लोग जख्मी हो गये थे. ये धमाके 15 से 20 मिनटों के अंतराल पर हुए थे. ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ था. इसके ठीक 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ था. प्रारंभिक जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात कही गई थी.

Last Updated : Feb 2, 2023, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details