श्रीनगर :कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में खास सतर्कता बरती जा रही है. उपराज्यपाल प्रशासन (Lieutenant Governor's administration) ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) के मौके पर भीड़ जुटने पर रोक लगा दी है.
वैश्विक कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर ईद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा (large gatherings) होने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भीड़ से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, मास्क पहनकर और बार-बार हाथ धोते हुए कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दुनिया के अलग-अलग देश तीसरी लहर की चपेट में आ गए हैं, वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के सकारात्मक प्रभाव फिर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में सतर्क रहने की जरूरत है ताकि कोरोना वायरस (Corona virus) को और अधिक फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें- कोविड-19 को लेकर लोगों की चिंताओं के निवारण पर चर्चा करें सांसद : नायडू
शुक्रवार को नीति आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य वीके पॉल (VK Paul) ने कहा था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने फिर से कोविड-19 महामारी के संभावित प्रकोप की चेतावनी दी थी, जिससे तीसरी लहर आ सकती है. टीकाकरण और कोविड दिशानिर्देशों का पालन करके कोरोना की तीसरी लहर के खतरों से बचा जा सकता है.