दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू और कश्मीर में पुंछ जिले में सेना ने बरामद किए गए हथियार और गोला-बारूद को नष्ट किया - भारतीय सेना

Army Destroys Arms Ammunition : पुंछ के कसबलारी इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. सेना की व्हाइट नाइट कोर एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 30, 2023, 7:27 AM IST

पुंछ : अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने पुंछ के कसबलारी इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. रोमियो फोर्स और एसओजी के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बाद में सेना ने कसबलारी इलाके के जंगल में विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने एक संयुक्त अभियान में पुंछ के मेंढर इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. वहां से पिस्तौल और ग्रेनेड जब्त किए.

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इससे लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे आतंकी साजिश को बड़ा झटका लगा है. पोस्ट में आगे कहा गया है कि ठिकाने के अंदर तीन पिस्तौल, छह मैगजीन, 9 मिमी गोला बारूद के 64 राउंड और चार ग्रेनेड भी बरामद किए गए.

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि जम्मू क्षेत्र में आतंक के खिलाफ अथक अभियानों को जारी रखते हुए. भारतीय सेना और JKP के एक खुफिया-आधारित संयुक्त अभियान में एक ठिकाने से विदेशी चिह्नों वाली 3 पिस्तौलें, 6 मैगजीन, 9 मिमी गोला बारूद के 64 राउंड और 4 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details