पुंछ : अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने पुंछ के कसबलारी इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. रोमियो फोर्स और एसओजी के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बाद में सेना ने कसबलारी इलाके के जंगल में विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने एक संयुक्त अभियान में पुंछ के मेंढर इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. वहां से पिस्तौल और ग्रेनेड जब्त किए.