दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरनगर में जिस मुस्लिम छात्र को शिक्षिका ने लगवाए थे थप्पड़, उसे गोद लेगी जमीयत उलेमा - मुजफ्फरनगर की खबर

मुजफ्फरनगर में जिस मुस्लिम छात्र को शिक्षिका ने थप्पड़ लगवाए थे, उसे जमीयत उलेमा ने गोद ले लिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 1:45 PM IST

जमीयत उलेमा पदाधिकारी ने दी यह जानकारी.

मुजफ्फरनगरःजिले में जिस मुस्लिम छात्र को शिक्षिका ने थप्पड़ लगवाए थे उससे मिलने जमीयत उलेमा का एक डेलिगेशन पहुंचा. गांव खुब्बापुर में पहुंचकर संगठन के पदाधिकारी ने छात्र को गोद लेने की घोषणा कर दी. साथ ही कहा कि छात्र का एडमिशन शाहपुर क्षेत्र में स्थित इंग्लिश मीडियम कोहिनूर पब्लिक स्कूल की यूकेजी कक्षा में कराया जाएगा. उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च संगठन उठाएगा.


जमीयत उलेमा ने घोषणा की है कि जब तक बच्चा पढ़ेगा तब तक उसका खर्चा संगठन ही उठाएगा. संगठन की ओर से कहा गया है कि बच्चा बड़ा होकर अफसर बनना चाहे डॉक्टर बनना चाहे या फिर कुछ और उसका पूरा खर्चा संगठन के जिम्मे रहेगा. इसकी जानकारी जमीयत उलेमा के मुजफ्फरनगर जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम ने दी.

उन्होंने बताया कि हम मौलाना अरशद मदनी के हुकुम पर गए थे. ऐलान करके आये कि इस बच्चे को हम गोद लेते हैं व इस बच्चे को हम मुकम्मल पढ़ाएंगे जब तक ये पढ़ना चाहेगा. कहा कि इंग्लिश मीडियम कोहिनूर पब्लिक स्कूल, शाहपुर में बच्चे का दाखिला कराया जाएगा. उम्मीद करते है कि पहली तारीख से उसकी ड्रेस आदि सब बन जाएगी. कोर्स सिलेबस ले लिया गया है.


उन्होंने कहा कि बच्चा बीमार भी हो गया था. कल टेंशन में बच्चा कुछ खा पी नहीं रहा था. वहीं, दो दिन से उसने कुछ खाया भी नहीं था इसलिए वह बीमार हो गया. जमीयत उलेमा ने पहल की है. इस बच्चे को गोद लिया है. जमीयत उलेमा उसे तब तक पढ़ाएगी जब तक वह पढ़ना चाहेगा.


ये भी पढ़ें: Watch Video: शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, रिपोर्ट दर्ज

Last Updated : Aug 30, 2023, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details