नई दिल्ली : जमीयत उलेमा ए हिंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद कथित तौर पर 'निर्दोष लोगों' को गिरफ्तार किए जाने पर चिंता जताई. मुस्लिम संगठन ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक जमीयत ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि एक विशेष समुदाय को निशाना बनाते हुए उसे 'पत्थरबाज' कहा जा रहा है.
बयान में जमीयत ने कहा कि पुलिस विभाग और उसके वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदार भूमिका निभानी चाहिए और एक विशेष समुदाय को 'निशाना' बनाए जाने से रोकना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि पुलिस प्रशासन निवासियों में व्याप्त भय और चिंता को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाए.