दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमीयत का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधिकारियों से मिला, 'निर्दोष लोगों' की गिरफ्तारी पर जताई चिंता - jamiat delegation

जहांगीरपुरी में हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में जमीयत उलेमा ए हिंद (Jamiat Ulema e Hind) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय लोगों में भय और चिंता दूर करने की मांग की.

jamiat-delegation
जमीयत का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधिकारियों से मिला

By

Published : May 2, 2022, 7:44 AM IST

नई दिल्ली : जमीयत उलेमा ए हिंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद कथित तौर पर 'निर्दोष लोगों' को गिरफ्तार किए जाने पर चिंता जताई. मुस्लिम संगठन ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक जमीयत ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि एक विशेष समुदाय को निशाना बनाते हुए उसे 'पत्थरबाज' कहा जा रहा है.

बयान में जमीयत ने कहा कि पुलिस विभाग और उसके वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदार भूमिका निभानी चाहिए और एक विशेष समुदाय को 'निशाना' बनाए जाने से रोकना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि पुलिस प्रशासन निवासियों में व्याप्त भय और चिंता को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाए.

ईद किट बांटी :जमीयत प्रतिनिधिमंडल ने जहांगीरपुरी में जरूरतमंदों के बीच 500 ईद किट बांटी और प्रभावित दुकानदारों के पुनर्वास का संकल्प लिया. पिछले महीने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था. जहांगीरपुरी में पिछले महीने भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई की थी.

पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा में एक और आरोपी फरीद गिरफ्तार

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details