दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जामिया के छात्र ने इसरो की परीक्षा में किया टॉप, वीसी ने दी बधाई - फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Faculty of Engineering and Technology) के पूर्व छात्र मुहम्मद काशिफ (Muhammad Kashif) ने इसरो की केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड (Centralized Recruitment Board ) 2019 परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. इस मौके पर जामिया की वीसी प्रोफेसर नजमा अख्तर (Najma Akhtar) ने विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं

जामिया
जामिया

By

Published : Oct 1, 2021, 10:15 PM IST

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Faculty of Engineering and Technology) के पूर्व छात्र मुहम्मद काशिफ (Muhammad Kashif) ने इसरो की केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड (Centralized Recruitment Board ) 2019 परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है.

इससे पहले इसरो ने साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' मैकेनिकल के पद के लिए आवेदन किए थे. इसरो ने दो दिन पहले ही परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे.

काशिफ ने साल 2019 में जामिया से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया है. काशिफ के साथ उनकी कक्षा के दो अन्य छात्र अमित कुमार भारद्वाज और अरीब अहमद (Amit Kumar Bhardwaj and Areeb Ahmed) को भी इसी पद के लिए प्रसिद्ध अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (space research organization) में चुना गया है.

इसरो केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड ने जनवरी 2020 में एससी स्तर के वैज्ञानिकों के चयन के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की थी और परीक्षण के लिए योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार जुलाई 2021 में किया गया था.

पढ़ें - 153 साल पुराना टाटा ग्रुप भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड कैसे बना ?

इस मौके पर जामिया की वीसी प्रोफेसर नजमा अख्तर (Najma Akhtar) ने विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को शोध में अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी.

बता दें कि हाल ही में घोषित एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF rankings) में विश्वविद्यालय ने पिछले साल की तुलना में इस साल दसवां से छठा स्थान हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details