दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने का किया एलान - जामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने का किया एलान

जामिया मिलिया इस्लामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का एलान किया. इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने सहायता डेस्क भी बनाया है ताकि ऑनलाइन मॉक परीक्षा के दौरान छात्रों को आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके.

जामिया मिलिया इस्लामिया
जामिया मिलिया इस्लामिया

By

Published : Jun 3, 2021, 5:31 AM IST

नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया अगले कुछ दिनों में वर्तमान सत्र के लिए 'ओपन बुक' ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विश्वविद्यालय ने कहा कि वह ऑनलाइन परीक्षा के बारे में छात्रों को जानकारी मुहैया कराने के लिए मॉक परीक्षा का आयोजन करेगा ताकि छात्र इस तरह के परीक्षा आयोजन के बारे में विस्तार से समझ सकें.

उन्होंने कहा कि हर छात्र के लिए एक घंटे की मॉक परीक्षा अनिवार्य होगी, जिसके बाद असल परीक्षा का आयोजन होगा.

पीएचडी दाखिले एक साल की देरी से होंगे

इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने सहायता डेस्क भी स्थापित की है ताकि ऑनलाइन मॉक परीक्षा के दौरान छात्रों को आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके.

पढ़ें- ऑनलाइन कक्षा पर मोदी से अपील के बाद कश्मीरी बच्ची मीडिया सनसनी बनी

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया में कोरोना वायरस महामारी के कारण पीएचडी के लिए दाखिले एक साल की देरी से किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details