नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया अगले कुछ दिनों में वर्तमान सत्र के लिए 'ओपन बुक' ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
विश्वविद्यालय ने कहा कि वह ऑनलाइन परीक्षा के बारे में छात्रों को जानकारी मुहैया कराने के लिए मॉक परीक्षा का आयोजन करेगा ताकि छात्र इस तरह के परीक्षा आयोजन के बारे में विस्तार से समझ सकें.
उन्होंने कहा कि हर छात्र के लिए एक घंटे की मॉक परीक्षा अनिवार्य होगी, जिसके बाद असल परीक्षा का आयोजन होगा.