बेंगलुरु : जमात-ए-इस्लामी कर्नाटक में कोविड से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनाें की मदद कर रहा है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना महामारी की वजह से चारो तरफ खौफ का माहौल बना हुआ है.
इन परिस्थितियों में जमात-ए-इस्लामी कोविड से पीड़ित रोगियों की काउंसिलिंग करने के साथ-साथ इलाज में उनकी मदद कर रहा है.
काेराेना मरीजाें और परिजनाें की मदद काे आगे आया जमात-ए-इस्लामी इसके लिए एक कोविड टास्क फोर्स बनाया गया है. एक कॉल सेंटर भी बनाया गया है, जहां जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को सहयाेग कर रहे हैं.
टास्क फोर्स के संयोजक अकबर अली ने कहा कि लोग निश्चित रूप से इस जानलेवा महामारी से प्रभावित हो रहे हैं, उन्हें उचित इलाज भी नहीं मिल पा रहा है और विशेष रूप से उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल रही है.
जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता उन्हाेंने बताया कि जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता ऐसे लाेगाें की मदद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :देश में पिछले 24 घंटे में 3.43 लाख नए मामले, 4000 लोगों की मौत
उन्होंने सरकार से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने और श्मशान घाटों पर व्यवस्था ठीक करने की मांग की.