दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चमत्कार : 54 साल बाद शख्स की जिंदगी में आई रोशनी, जाने क्या है मामला - cataract operation news

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी पार्थ बचपन से अपनी एक आंख की रोशनी खो दी थी. लेकिन आज वह देख सकते हैं. यह केवल एक मोतियाबिंद ऑपरेशन से संभव हो पाया है.

उत्तर बंगाल
उत्तर बंगाल

By

Published : May 31, 2022, 10:40 PM IST

जलपाईगुड़ी : जिंदगी में करिश्मे की उम्मीद हर शख्स करता है, लेकिन कभी करिश्मा हो जाए तो शख्स को भरोसा भी नहीं होता. कुछ ऐसा ही पार्थ भट्टाचार्य के मामले में हुआ. पार्थ भट्टाचार्य ने 54 सालों बाद एक आंख में रोशनी वापस पायी है और यह केवल एक मोतियाबिंद के ऑपरेशन से संभव हुआ. पार्थ का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर काजी आलम नैयर भी यह देखकर हैरान रह गए कि उनके मरीज, जिन्होंने देश भर के कई डॉक्टरों से परामर्श किया था, केवल एक मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन के बाद अपनी आंखों से दूनिया को देखने लगे हैं.

54 साल बाद शख्स की जिंदगी में आई रोशनी

जानकारी के मुताबिक, पार्थ भट्टाचार्य सातवीं कक्षा के छात्र थे, तब से उनके दाहिनी आंख से रोशनी गुल हो गई थी. परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए. उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के रायकटपारा के रहने वाले पार्थ ने बताया कि डॉक्टर ने दाहिनी आंख की जांच की और कहा कि इस आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है. अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए पार्थ ने कहा कि उनका परिवार गरीब था. घर में बिजली नहीं होती थी. उन्हें तेल के दीपक की रोशनी में गुजारा करना पड़ता था. इसलिए डॉक्टरों का कहना था कि यूं तो उनकी दाहिनी आंख जन्म से खराब है, उस पर कम रोशनी में पढ़ाई करने के कारण अब यह जीवनभर की समस्या हो गई है.

उसके बाद से पार्थ ने देशभर में कई डॉक्टरों से परामर्श किया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन, फिर पार्थ की जिंदगी तब बदल गई, जब वह इस महीने की पांच मई को सिलीगुड़ी के ग्रेटर लायंस अस्पताल गए और नेत्र रोग विशेषज्ञ काजी आलम नैयर से मिले. उन्होंने उसकी आंख की जांच की और उन्होंने कहा कि शायद उन्हें मोतियाबिंद की समस्या थी और मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आंख की रोशनी वापस आ गई.

54 साल बाद शख्स की जिंदगी में आई रोशनी

ईटीवी भारत से बात करते हुए भरत नायर ने कहा कि उनकी दाहिनी आंख में दो समस्याएं थीं. मुख्य रूप से यह कमजोर थी और कम रोशनी में पढ़ने से उनकी आंखों की रोशनी पर असर पड़ा. दूसरा उन्हें कम उम्र में मोतियाबिंद हो गया था और उन्होंने उनकी दृष्टि को अवरुद्ध कर दिया था. इसके अलावा वहां उसकी दो आंखों में शक्ति का बहुत बड़ा अंतर है और शक्ति का यह समायोजन उसकी दृष्टि के लिए आवश्यक है. इसे एनआईएसओ मेट्रोपिया कहा जाता है. यह दुर्लभ नहीं है लेकिन निश्चित रूप से असामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details