जालना: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जालना के अंतरवाली सराती गांव में भूख हड़ताल शुरू करने वाले मनोज जारंग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म कर दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कैबिनेट के कई मंत्रियों की भी मौजूदगी देखने को मिली.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों जूस लेकर जारंग ने अपना अनशन खत्म कर दिया. आपकी जानकारी के बता दें कि मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारंग अनशन पर बैठे थे और उन्होंने सरकार को इसे पूरा करने के लिए एक माह का समय दिया था. इसे लेकर मनोज जारांगे ने कहा था कि वह इस दौरान अपनी भूख हड़ताल भी वापस ले लेंगे.