दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला के साथ दुर्व्यवहार की भेजी क्लिप, पति ने किया सुसाइड, पांच पर केस दर्ज - पति ने किया सुसाइड

महिला के साथ दुर्व्यवहार करने और उसके साथ जबरन बातचीत कर उसकी ऑडियो क्लिप को आरोपियों ने उसके पति को भेज दी. इससे परेशान पीड़ित महिला के पति ने आत्महत्या कर ली. मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

police station
पुलिस स्टेशन

By

Published : Nov 21, 2022, 8:25 PM IST

जालना : महाराष्ट्र के जालना में एक विवाहिता के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद फोन पर आरोपियों ने बातचीत पीड़ित महिला की ऑडियो क्लिप उसके पति को भेज दी. इस वजह से घटना से आहत उसके पति ने आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि जालना के भोकरदन तालुक के रेणुकाई पिंपलगांव में एक विवाहिता के साथ मारपीट की गई. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक गजानन अशोक देशमुख, रवि दत्तात्रेय सपकाल, गजानन दिलीप शिरसाठ और दो अन्य महिलाओं ने पीड़िता को रवि दत्तात्रेय सपकाल से फोन पर बात करने के लिए मजबूर किया. इतना ही नहीं इसे बाद पीड़ित महिला को नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. इसके बाद एक मोबाइल फोन से उसकी रिकार्डिंग कर ली गई.

शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए. फिर पीड़ित महिला और रवि दत्तात्रेय सपकाल के साथ हुई बातचीत को ऑडियो क्लिप को पीड़ित महिला के पति को भेज दिया गया. वहीं बदनामी के डर से पीड़िता के पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, बलात्कार, छेड़छाड़ आदि की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: गर्भवती पत्नी की दर्दनाक मौत के बाद पति ने जहर खाकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details