दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jallikattu Competition In Tamil Nadu: मदुरै में 9 बैलों को काबू करने वाले युवक की मौत, प्रतियोगिता का पहला दौर हुआ खत्म - जल्लीकट्टू प्रतियोगिता में युवक की मौत

तमिननाडु में हर साल जल्लीकट्टू प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस साल भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. इस युवक ने 9 बैलों को काबू किया था.

Death of a young man who controlled 9 bulls
9 बैलों को काबू करने वाले युवक की मौत

By

Published : Jan 16, 2023, 6:23 PM IST

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता का आयोजन

मदुरै: विश्व प्रसिद्ध जल्लीकट्टू प्रतियोगिता पलामेडु में आयोजित की जा रही है. करीब पांच राउंड पूरे हो चुके हैं. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में करीब 9 बैलों को काबू कर तीसरे स्थान पर रहे अरविंद को एक गाय ने टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मेडिकल टीम ने तुरंत उसे रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया. अरविंद को आगे के इलाज के लिए मदुरै राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

जल्लीकट्टू प्रतियोगिता

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 335 बुलफाइटर्स द्वारा 1000 से अधिक सांडों को पकड़ा जाएगा. खिलाड़ियों के शपथ लेने के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. हर दौर में 25 खिलाड़ी होते हैं और हर 45 मिनट में एक बार एक दौर खेला जाता है.

सबसे पहले पलामेडु मंदिरों के बैलों को द्वार से छोड़ा जाता है. इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सांडों को गेट से छोड़ा जाता है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तमिलनाडु के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन की ओर से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को एक कार और सर्वश्रेष्ठ बैल मालिक को एक बाइक प्रदान की जाएगी.

जल्लीकट्टू प्रतियोगिता

पलामेडु जल्लीकट्टू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सांड को अलंगनल्लूर के पोन कुमार की ओर से एक डेयरी गाय और बछड़े से सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और सर्वश्रेष्ठ बैलों को बाइक, सोने का सिक्का, लैपटॉप, कूकर, एलईडी टीवी, फ्रिज, बिस्तर का गद्दा, साइकिल और ब्यूरो जैसे अनगिनत पुरस्कार दिए जाएंगे.

जल्लीकट्टू प्रतियोगिता

पढ़ें:Jallikattu Photos यहां देखिए रोमांच से भरी जल्लीकट्टू की तस्वीरें

इस मामले में, प्रतियोगिता का पहला दौर समाप्त हो गया है. इस प्रतियोगिता के लिए डॉक्टरों और नर्सों से युक्त 160 सदस्यीय मेडिकल टीम, 6 मोबाइल मेडिकल टीम, 15 एंबुलेंस, 60 सदस्यीय पशु चिकित्सा दल, पशु एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग के वाहन तैयार रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details