मदुरै: विश्व प्रसिद्ध जल्लीकट्टू प्रतियोगिता पलामेडु में आयोजित की जा रही है. करीब पांच राउंड पूरे हो चुके हैं. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में करीब 9 बैलों को काबू कर तीसरे स्थान पर रहे अरविंद को एक गाय ने टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मेडिकल टीम ने तुरंत उसे रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया. अरविंद को आगे के इलाज के लिए मदुरै राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 335 बुलफाइटर्स द्वारा 1000 से अधिक सांडों को पकड़ा जाएगा. खिलाड़ियों के शपथ लेने के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. हर दौर में 25 खिलाड़ी होते हैं और हर 45 मिनट में एक बार एक दौर खेला जाता है.
सबसे पहले पलामेडु मंदिरों के बैलों को द्वार से छोड़ा जाता है. इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सांडों को गेट से छोड़ा जाता है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तमिलनाडु के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन की ओर से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को एक कार और सर्वश्रेष्ठ बैल मालिक को एक बाइक प्रदान की जाएगी.