तिरुवन्नामलई (तमिलनाडु) : तिरुवन्नामलई जिले के कोलाथुर के अरनी तालुक अंर्तगत कन्नमंगलम गांव में, जल्लीकट्टू के दौरान देसी नस्ल के बैल (सांड़) के द्वारा अपने पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. मामले में पुलिस ने कन्नमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि कन्नमंगलम गांव में वार्षिक जल्लीकट्टू उत्सव (Jallikkattu festival) हर साल जनवरी में आयोजित किया जाता है. इस साल भी यह उत्सव 2 जनवरी को मनाया जा रहा था. हालांकि जिला प्रशासन ने जल्लीकट्टू समारोह की अनुमति नहीं दी थी लेकिन ग्रामीणों द्वारा प्रतिबंधों को दरकिनार कर समारोह का आयोजन किया जा रहा था.