जालंधर : जालंधर लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू ने सोमवार को सीएम भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल चीमा की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया (AAP candidate Sushil Rinku files nomination).
इस अवसर पर जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक खुले ट्रक में रोड शो किया. करीब तीन घंटे देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री मान ने अपने भाषण के दौरान कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी पंजाब में कोई विकास नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र ने जालंधर को स्मार्ट सिटी के तहत शामिल किया है, लेकिन जालंधर स्मार्ट नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जालंधर और अन्य शहरों को ऐसा बनाएंगे कि उनकी खूबसूरती देखने लायक होगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अन्य सरकारों की तरह नहीं है, अगर लोगों को कहीं भी उनकी जरूरत है और उन्हें कहा जाएगा तो वे आएंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और हर वर्ग और हर विभाग की आकांक्षाएं हैं और उन्हें जल्दी पूरा किया जाएगा.