लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बात अगर लाहौल स्पीति जिले की करें तो यहां तापमान माइनस में चल रहा है. यहां कितनी ठंड होगी इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यहां पेयजल की पाइपें जम गई हैं. चारों ओर बर्फबारी के बीच भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. लेकिन इतनी ठंड में भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.
माइनस तापमान में जमी पेयजल पाइपें: हिमाचल प्रदेश में सबसे ठंडे क्षेत्र स्पीति के काजा में माइनस 20 डिग्री तापमान चल रहा है. जिस कारण पेयजल की पाइपें जाम हो रही हैं. लेकिन जल शक्ति विभाग के कर्मी जनता को पानी मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत हैं. पेयजल स्रोत से पाइप के माध्यम से पानी मुहैया करवाया जा रहा है. स्पीति घाटी में माइनस तापमान के बीच हर दिन पाइप जाम हो रही है और पाइप को बहाल करने के लिए कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
जल शक्ति विभाग के कर्मियों के हौंसले को सलाम: मंगलवार को भी पेयजल आपूर्ति की पाइप कई जगह से जम गई थी. ऐसे में जल शक्ति विभाग के कर्मियों ने आग का सहारा लेकर पानी की आपूर्ति बहाल की है. स्पीति में तापमान माइनस 20 के आसपास चल रहा है फिर भी जल शक्ति विभाग के कर्मियों के हौंसले और हिम्मत के चलते पानी की आपूर्ति हो पा रही है. वहीं, इन सब में स्थानीय लोग भी विभागीय कर्मचारियों का साथ दे रहे हैं.