भोपाल, (भाषा-पीटीआई)।निवाड़ी मध्य प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला बन गया है, जिसके पास हर घर में नल के पानी का कनेक्शन है. राज्य के एक मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी. बुरहानपुर 'जल जीवन मिशन' के तहत 'हर घर में नल' का जल कनेक्शन देने वाला पहला जिला बन गया था. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री (पीएचई) बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ''निवाड़ी जिले में सभी 55,645 घरों में पानी के नल कनेक्शन हैं.'' मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने इस उपलब्धि के लिए निवाड़ी जिले के निवासियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी है.
निवाड़ी में हर घर पहुंच रहा जल: केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर लोगों तक साफ पानी पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. 'हर घर जल योजना' (Har Ghar Jal Yojna) इसी का हिस्सा है. जिसका उद्देश्य है कि देश के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों के हर घर में पीने का साफ पानी पहुंचाया जा सके. बुरहानपुर को देश का पहला ऐसा जिला होने का खिताब प्राप्त है जहां हर घर में नल है. अब इसी क्रम में निवाड़ी जिला प्रदेश का दूसरा हर-घर जल जिला बन गया है. यहां ग्रामीण जल जीवन मिशन में 100% कार्य हुआ है. यानि सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम जनसेवा की एक और उपलब्धि जुड़ गई है.