चंडीगढ़ : अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद लग रहा था पंजाब कांग्रेस में सब ठीक हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पंजाब कांग्रेस में अब गुटबाजी शुरु हो गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के डीजीपी और एजी नियुक्त करने के फैसले पर आपत्ति जताई और उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया. उधर पार्टी के कुछ नेता अभी भी पार्टी से नाराज हैं, जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह इस समय दिल्ली में हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली प्रवास के बाद उनके करीबी रहे कांग्रेस नेता और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पतझड़ का मौसम है, पत्ते ही नहीं महाराजा भी रंग भी बदल रहे हैं .
उन्होंने आगे कहा कि विडंबना यह है कि जिस तरह ब्रिटिश इंडिया कंपनी ने भारत को अपने अधीन करने के लिए एक महाराजा का दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल किया, उसी तरह बीजेपी भी एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है.
जाखड़ ने अपने ट्वीट में महाभारत के श्लोक 'अश्वत्थामा हतो नरो वा कुंजरो' का उपयोग किया.