नई दिल्ली : पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के भीतर टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मुखर हो गए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की एक साथ देहरादून यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने मंगलवार को दोनों पर तंज कसा.
सीएम चन्नी और सिद्धू दोनों पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के साथ केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने उत्तराखंड गए हैं. इससे पहले इन नेताओं ने देहरादून में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत के साथ बैठक की थी.
इस मुलाकात की एक तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए जाखड़ ने लिखा, 'राजनीतिक तीर्थयात्री.'
उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन हर कोई एक अलग देवता को खुश करने की कोशिश कर रहा है. मैं पीर मनावन के पास गया हूं! सवाल यह है कि कौन सा पीर.'
सुनील जाखड़ का यह टिप्पणी उस गुटबाजी की ओर इशारा करती है जो पंजाब कांग्रेस के भीतर लंबे समय से चल रही है. बीते दिनों सिद्धू ने चन्नी सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए उन पर तीखा हमला बोला था.