दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री जयशंकर ने जॉर्जिया में किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण - Tbilisi news

विदेश मंत्री एस जयशंकर जॉर्जिया के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने एक प्रसिद्ध पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही जॉर्जिया के शीर्ष नेताओं से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Jul 11, 2021, 7:19 AM IST

तबिलिसी (जॉर्जिया) : विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को जॉर्जिया के एक प्रसिद्ध पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया.

जॉर्जिया के दो दिवसीय दौरे पर आए जयशंकर ने देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इसके अलावा तबिलिसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत के विदेश मंत्री ने 17वीं सदी की सेंट क्वीन केतेवन के अवशेष जॉर्जिया की सरकार और वहां के लोगों को सौंपे.

गौरतलब है कि जॉर्जिया पूर्वी यूरोप और पश्चिमी एशिया के बीच स्थित रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण देश है.

महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जयशंकर ने एक ट्वीट किया, जॉर्जिया के विदेश मंत्री डी ज़ल्कालियानि (David Zalkalian) के साथ मिलकर तबिलिसी (Tbilisi) के एक प्रसिद्ध पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ यह यादगार दौरा समाप्त हुआ.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details