नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अबू-धाबी की यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान उनका ध्यान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने तथा आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर होगा.
जयशंकर की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अहम शहर की यात्रा क्षेत्र में उभरते भू-राजनीतिक परिदृश्य के बीच हो रही है, खास तौर पर अफगानिस्तान में हो रहे घटनाक्रमों के समय.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को ट्वीट किया, अपने समकक्ष के न्योते पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 18 अप्रैल, 2021 को अबू-धाबी की यात्रा पर जाएंगे. उनका ध्यान आर्थिक सहयोग और समुदाय के कल्याण पर होगा.