दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jaishankar Tanzania Visit : तंजानिया की चार दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे जयशंकर - आईआईटी भारत

जयशंकर पूर्वी अफ्रीकी देश जांजीबार और तंजानिया के दौरे पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. विदेश मंत्रालय ने उनके दौरे के बारे में जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Jaishankar Tanzania visit
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Jul 5, 2023, 9:51 AM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर आज तंजानिया की चार दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे. तंजानिया में वह उच्च स्तरीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही जयशंकर 10वीं संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने इस बारे में एक विज्ञप्ति जारी की. विज्ञप्ति में कहा गया कि अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर पूर्वी अफ्रीकी देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.

इस दौरान वह भारतीय नौसेना जहाज त्रिशूल पर एक स्वागत समारोह में भी भाग लेंगे. वह भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे और स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. एमईए ने बताया कि जयशंकर सबसे पहले 5 से 6 जुलाई तक जांजीबार का दौरा करेंगे. जहां वह भारत सरकार की ओर से वित्त पोषित जल आपूर्ति परियोजना का दौरा करेंगे. शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इसके बाद विदेश मंत्री सात-आठ जुलाई 2023 तक तंजानिया के दार-एस-सलाम शहर का दौरा करेंगे. जहां वह अपने समकक्ष के साथ 10वीं भारत-तंजानिया संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.

यहां वह कई कैबिनेट रैंक मंत्रियों सहित देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्रा के दौरान, वह भारत के संसदीय मैत्री समूह के सदस्यों से मिलेंगे. साथ ही वह भारत-तंजानिया व्यापार बैठक का उद्घाटन करेंगे. यहां भी वह विदेश मंत्री भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताविक, विदेश मंत्री, दार एस सलाम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.

भारत और तंजानिया के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. द सिटीजन की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच शिक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) अक्टूबर 2023 में तंजानिया के जाजीबार में 50 स्नातक छात्रों और 20 मास्टर छात्रों के एक बैच के साथ अपना पहला विदेशी परिसर खोलेगा. नया आईआईटी परिसर जांजीबार में आईआईटी मद्रास एट जांजीबार के नाम से स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

जांजीबार भारत के बाहर तीन परिसरों में से एक होगा, अन्य अबू धाबी और कुआलालंपुर में स्थित होंगे. द सिटिजन एक तंजानिया दैनिक है जो तंजानिया और अफ्रीकी क्षेत्र के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करता है. भारत और तंजानिया ने दोनों देशों के बीच संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की बैठक का दूसरा संस्करण भी देखा, जो इस साल की शुरुआत में 28 और 29 जून को अरुशा में आयोजित किया गया था. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जेडीडीसी बैठक में दोनों पक्षों ने हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा की.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details